युनिक हायर सेकेंडरी स्कूल मानपुर
युनिक हायर सेकेंडरी स्कूल मानपुर आधुनिक शिक्षा पद्धति पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम एवं सी.बी.एस.ई. शिक्षा पर आधारित विद्यालय है , जहाँ हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमो में शिक्षा दी जाती है I यह विद्यालय मध्यप्रदेश पंजीयन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत “ युनिक एजुकेशन सोसाइटी मानपुर ” द्वारा संचालित किया जाता है I
अध्ययन के साथ- साथ प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा प्रतिदिन कंप्यूटर , खेल एवं विज्ञान जगत की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण एवं अध्ययन कराया जाता है जिससे विद्यार्थी हर क्षेत्र में उन्नति करें Iहमारा विद्यालय परिवार विद्यार्थी के भविष्य निर्माण हेतु सतत प्रयत्नशील रहता है I