Dated : 08/05/2020
यूनिक हायर सेकंडरी स्कूल मानपुर
सूचना
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता
कक्षा 8वी से 12 वी तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय की ओर से ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l कक्षा 8वी से 12वी तक के जो भी विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे नीचे दिए विषय / बिंदुओं में से किसी एक पर स्वयं एक चित्र बनाकर तथा उसका photo खींचकर WhatsApp number 9893400298 पर दिनांक 14 मई 2020 तक भेज सकते हैं l
Note :-प्रत्येक प्रतिभागी को विद्यालय की ओर से digital certificate दिए जाएँगे एवं प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे l
बनाए गए चित्र के एक कोने में अपना पूरा नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर अवश्य लिखें l
चित्रकला के विषय :-
कोई महापुरुष, हमारी प्रकृति, लॉक डाउन में जीवन, हमारे वृक्ष, वन महोत्सव, सुनसान सड़के, social distancing,हमारे सैनिक,Corona warriors,योगासन और इसके लाभ,वन्य जीव, online study, स्वच्छ – भारत, मेरा परिवार, मेरा देश, सूर्योदय का समय, सूर्यास्त का समय, कोई देवी देवता का चित्र l
अधिक जानकारी के लिए mobile number 9893400298 पर whatsapp पर संपर्क करें l